बलिदानियों को समर्पित इस मेले की विशेषता यह है कि गुरूकृपा संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर के द्वारा चलाए जा रहे सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन, मेंहदी, ढोलक, हॉबी कोर्स, फैब्रिक पेन्टिग एवं कम्प्यूटर में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं/महिलाओं के द्वारा स्वनिर्मित कपड़े, सलवार, सूट फ्रॉक, गुड़िया, पेन्टिग एवं सिनरी इत्यादि की प्रदर्शनी लगायी जायेगी। संस्था ने 12 वर्षों में 11000 बालिकाओं को प्रशिक्षण दे कर आत्मनिर्भर बनाया, जिसमें 4061 महिलाओं ने स्वरोजगार के द्वारा परिवार को आर्थिक संबल प्रदान कर रही हैं। साक्षरता मिशन स्कूल में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे जरूरतमंद बच्चों के हाथ में मेले के आयोजन की व्यवस्था होगी। संसाधन के अभाव में घुमंतू रहे साक्षरता मिशन स्कूल के बच्चे शिक्षित होकर देश के शैक्षणिक विकास में योगदान देने के लिए अग्रसर है। संस्था ने साक्षर हुए मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु स्कूल में नामांकन कराया जहाँ पर वह वर्तमान में अध्यनरत हैं।